Saturday, December 14, 2019

Phishing vs Pharming

Phishing involves getting a user to enter personal information via a fake website. Pharming involves modifying DNS entries, which causes users to be directed to the wrong website when they visit a certain Web address.

School Tour 2019

Hi GBSSS DEC 2019 TOUR PICS

Thursday, December 12, 2019

मुश्किलों से सीखें

मुश्किलों से सीखें
एक व्यक्ति अपने गधा को लेकर शहर से लौट रहा था। गलती से वह गधा पैर खिसकने के कारण सीधे एक गहरे गढ़े में गिर गया।

उसे निकलने के लिए उस व्यक्ति ने पूरा कोशिश किया परन्तु वह उस गधे को निकाल नहीं पाया ।

जब उस व्यक्ति को लगा की उसके गधे को उस गढ़े से निकालना अब असंभव हैं तो उसने उसे जिन्दा ही मिटटी से ढक देने का सोचा और वह ऊपर से मिटटी डालने लगा।

बहुत देर तक मिटटी डालने के बाद वह इंसान पास ही अपने घर चले गया ।

पर ढेर सारी मिटटी डालने के कारण वह गधा अपने ऊपर गिरे हुए मिटटी की मदद से धीरे-धीरे उस पर अपना पैर रख-रख कर उस गढ़े के ऊपर जिन्दा चढ़ आया।

अगले दिन जब वह व्यक्ति सुबह उठा तो उसने देखा उसका गधा उसके घर के बहार ही खड़ा था । यह करिश्मा देखकर वह व्यक्ति स्तम्भ रहे गया।

शिक्षा/Moral:- इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी हार नहीं मानना चाहिए और बार-बार कोशिश करते रहना चाहिए।

चार मित्र और शिकारी

चार मित्र और शिकारी
जंगल में हिरन, कौआ, कछुआ और चूहे की गाढ़ी मित्रता थी| एकबार जंगल में शिकारी आया और उस शिकारी ने हिरन को अपने जाल में फंसा लिया|

अब बेचारा हिरन असहाय सा जाल में फंसा था उसे लगा कि आज मेरी मृत्यु निश्चित है| इस डर से वह घबराने लगा| तभी उसके मित्र कौए ने ये सब देखा और उसने कछुआ और चूहे हो भी हिरन की सहायता के लिए बुला लिया|

कौए ने जाल में फंसे हिरन पर इस तरह चोंच मारना शुरू कर दिया जैसे कौये किसी मृत जानवर की लाश को नोंचकर खाते हैं| अब शिकारी को लगा कि कहीं यह हिरन मर तो नहीं गया|

तभी कछुआ उसके आगे से गुजरा| शिकारी ने सोचा हिरन तो मर गया इस कछुए को ही पकड़ लेता हूँ| यही सोचकर वह कछुए के पीछे पीछे चल दिया|

इधर मौका पाते ही चूहे ने हिरन का सारा जाल काट डाला और उसे आजाद कर दिया|

शिकारी कछुए के पीछे- पीछे जा ही रहा था कि तभी कौआ उड़ता हुआ आया और कछुए को अपनी चौंच में दबाकर उड़ाकर ले गया| इस तरह सभी मित्रों ने मिलकर एक दूसरे की जान बचायी|

शिक्षा/Moral:- साथ में मिलकर कार्य करने से कठिन कार्य भी आसान हो जाते हैं|

Tuesday, December 10, 2019

Python Assignment - 1


Q1: Write a program in Python to enter a number and check whether the number is even or odd.

Q2: Write a program in Python to enter two numbers and find the greater number.

Q3: Write a program in Python to enter a year and check it is leap year or not.

Q4: Write a program in Python to enter the percentage of a student and display the grade as per   

       following details.
     
Percentage
Grade
0-39.99
D
40-59.99
C
60-79.99
B
80-100
A

Q5: Write a program in Python to enter a number and check whether it is prime or not.

Q6: Write a program in Python to print all prime numbers from 2 to 100.

Q7: Write a program in Python to enter a number and check whether it is Armstrong number or not.

Q8: Write a program in Python to print all Armstrong numbers from 1 to 1000.

Q9: Write a program in Python to enter a number and find the sum of digits of the number.

Q10: Write a program in Python to enter a number and find the product of digits of the number.

Q11: Write a program in Python to enter a number and find the factorial of the number.

Q12: Write a program in Python to display the Fibonacci Series up to 8 terms.

Q13. Write a program in Python to enter a number and find the factorial using recursion.